मथुरा: मामला वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय का है. जहां एक कर्मचारी सीएमएस की बात से क्षुब्ध होकर जान देने लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस पूरे मामले से अस्पताल में सनसनी फैल गई .वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों ने आक्रोशित कर्मचारी को समझा-बुझाकर नीचे उतारा.
- मामला वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय का है.
- जहां कृष्णा नामक एक युवक चिकित्सालय में संविदा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है.
- कृष्णा का आरोप है कि सीएमएस केके गुप्ता उसके साथ सौतेला व्यवहार करते हैं.
- इस बात से क्षुब्ध कर्मचारी खुद को काफी दिनों से प्रताड़ित महसूस कर रहा था.
- जिसके बाद कर्मचारी आत्महत्या करने के लिए अस्पताल परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों ने आक्रोशित कर्मचारी को समझा-बुझाकर नीचे उतारा.