उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पानी की टंकी पर चढ़ा संविदा कर्मचारी, आत्महत्या करने की दी धमकी - पानी की टंकी पर चढ़ा संविदा कर्मचारी

मथुरा के जिला अस्पताल के सीएमएस की बात से नाराज होकर एक संविदा कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. आपको बता दें कि संविदा कर्मचारी कृष्णा, जिला संयुक्त चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात हैं.

पानी की टंकी पर चढ़ा संविदा कर्मचारी.

By

Published : Aug 19, 2019, 3:08 AM IST

मथुरा: मामला वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय का है. जहां एक कर्मचारी सीएमएस की बात से क्षुब्ध होकर जान देने लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस पूरे मामले से अस्पताल में सनसनी फैल गई .वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों ने आक्रोशित कर्मचारी को समझा-बुझाकर नीचे उतारा.

मामले की जानकारी देते सीएमएस केके गुप्ता.
क्या है पूरा मामला-
  • मामला वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय का है.
  • जहां कृष्णा नामक एक युवक चिकित्सालय में संविदा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है.
  • कृष्णा का आरोप है कि सीएमएस केके गुप्ता उसके साथ सौतेला व्यवहार करते हैं.
  • इस बात से क्षुब्ध कर्मचारी खुद को काफी दिनों से प्रताड़ित महसूस कर रहा था.
  • जिसके बाद कर्मचारी आत्महत्या करने के लिए अस्पताल परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों ने आक्रोशित कर्मचारी को समझा-बुझाकर नीचे उतारा.


ये भी पढ़ें- पानी की टंकी से कूदकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, देखें वीडियो

कर्मचारी द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं. कर्मचारी जिस पद के लिए नियुक्त किया गया है उसी पद के अनुसार उसे को कार्य दिया जाता है.
-केके गुप्ता,सीएमएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details