मथुरा:जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के गांव बरौट में मंगलवार को कंटेनर पीछे मुड़ते समय 11 हजार की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और धू-धू कर जलने लगा. इस दौरान चालक भी गंभीर रूप से झुलस गया.
मथुराः हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कंटेनर में लगी आग, चालक झुलसा - mathura news
मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में बैक करते समय एक कंटेनर में आग लग गई. इस हादसे में ड्राइवर भी गंभीर रूप से झुलस गया. बताया जा रहा है कि बैक करते समय कंटेनर सड़क किनारे 11000 वोल्ट के हाईटेंशन की चपेट में आ गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद कराई और चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मुश्किल से आग पर काबू पाया गया और कंटेनर को रास्ते से हटाया गया.
दरअसल, चालक हेमंत कंटेनर को पीछे मोड़ रहा था इसी दौरान कंटेनर में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टच हो गया. तार के टच होते ही कंटेनर में आग लग गई और चालक भी गंभीर रूप से झुलस गया. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि चालक हेमंत की हालत चिंताजनक बनी हुई है.