मथुरा:प्रदेश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर धरना-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेसियों ने कानपुर मुठभेड़ में योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए, सीएम को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की.
कानपुर मुठभेड़ः मथुरा में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, सीएम से इस्तीफे की मांग
यूपी के मथुरा में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेसियों ने सीएम योगी से इस्तीफे की मांग की है.
प्रदर्शन करने आए कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है. अपराधी बेखौफ हैं. इसका कारण प्रदेश की सरकार है. सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए.
उप जिलाधिकारी को ज्ञापन
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कानपुर मुठभेड़ कांड में निर्दोष पुलिसकर्मी मारे गए हैं. अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, योगी सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. कांग्रेस पार्टी योगी सरकार से इस्तीफे की मांग करती है. चार सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
पूर्व विधायक ने योगी सरकार को बनाया निशाना
प्रदीप माथुर पूर्व विधायक ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और आए दिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर योगी और मोदी सरकार पूरी तरह फेल है. कानपुर में निर्दोष 8 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि कहीं भी घटना को अंजाम दे देते हैं. कांग्रेस पार्टी योगी सरकार से इस्तीफे की मांग करती है.
क्या है कानपुर मुठभेड़ कांड
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की सुबह कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई घायल हैं. फिलहाल योगी सरकार ने अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को लगा रखा है. अपराधी को पकड़ने के लिए कई जिलों के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. साथ ही एसटीएफ की टीम कई पुलिसकर्मियों से भी मामले की पूछताछ कर रही है.