मथुरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मंगलवार को मथुरा पहुंचे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह प्रवासी मजदूरों की सहायता करना चाहते है, लेकिन प्रदेश सरकार बसों को लेकर राजनीति कर रही है. प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है. नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर पर बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को नोडल अफसर नियुक्त करना चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों के नाम पर घटिया राजनीति कर रही है. कांग्रेस पार्टी बसों की सूची उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्दी प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का संचालन शुरू कर देना चाहिए. हर रोज प्रवासी मजदूर सैकड़ों की संख्या में पैदल नंगे पैर, भूखे-प्यासे राजमार्गों से होकर गुजर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने सहयोग से बसों को यूपी बॉर्डर पर भेजा है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा बसें भेजने की अनुमति दे दी गई है. उन्होंने कहा कि वह प्रवासी मजदूरों की सेवा कर रहे हैं और प्रदेश के मजदूर अपने घर सुरक्षित पहुंचेंगे. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा औरैया सड़क हादसे की जिम्मेदार प्रदेश सरकार है क्योंकि राजमार्गों से होते हुए ट्रकों में पुलिस वाले ही प्रवासी मजदूरों को जबरन भरवा रहे हैं. उनका कहना है कि जिस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग होकर गुजरता है, जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती है.