मथुरा: जिले में बुधवार को दिनदहाड़े डकैती का मामला सामने आया है. दरअसल, पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर के घर में पांच अज्ञात लोग हथियार के साथ घुस गए और घर के नौकर और दो किराएदारों को बंधक बना लिया. वहीं बंधक बनाने के बाद घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया.
मथुरा: असिस्टेंट इंजीनियर के घर डकैती की घटना के बाद कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल - मथुरा समाचार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर के घर में हुई डकैती के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी उनके घर पहुंचे. वहीं उन्होंने सरकार पर जमकर सवाल उठाए.
पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर के घर डकैती
जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र की कृष्णा पुरी कॉलोनी में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर कैलाश चंद गुप्ता के घर कुछ अज्ञात लोगों ने डकैती डाली. बुधवार के दिन कैलाश चंद गुप्ता के घर पर सिर्फ एक नौकर और दो किराएदार थे, जिन्हें डकैतों ने बंधक बना लिया और घर में डकैती डाल कर मौके से फरार हो गए. वहीं मामले के बाद गुरुवार को पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और सरकार पर सवाल उठाए.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: टिकरा लूट कांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार
कांग्रेस कार्यकर्ता ने जमकर उठाए सरकार पर सवाल
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी ने सरकार पर जमकर उठाए सवाल. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मथुरा में बीजेपी के दो-दो मंत्री होते हुए भी पुलिस प्रशासन किस तरह कार्य कर रहा है, यह सभी जानते हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार के चलते पूरे प्रदेश में गुंडाराज कायम है. जगह-जगह हत्या, दुष्कर्म और लूट हो रही है और पुलिस अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है.
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. भाजपा सरकार में अपराधियों का बोल-बाला है. दिनदहाड़े लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं और सरकार और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है. अपराधियों के सामने पुलिस बौनी नजर आ रही है.
-दीपक चौधरी, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस