मथुरा: जनपद के हृदय स्थल होली गेट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बढ़ती हुई महंगाई व बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. ढकेल लगाकर पकौड़े तलकर लोगों को बेचे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जूते पॉलिश किए. कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहना था कि हम मोदी जी के जन्मदिन को अनोखे तरीके से मनाकर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि आज कांग्रेस का मोदी जी के जन्मदिवस पर एक विरोध प्रदर्शन है. जब मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने वादा किया था कि प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देंगे और देश में बेरोजगारी नहीं रहेगी, लेकिन आज हालत यह है कि उन्होंने जो भी वादे किए थे वह सब जुमले साबित हुए. आज स्थिति यह है कि किसी को भी रोजगार नहीं दिया गया.