उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः गरीब और असहायों की सहायता के लिए आगे आई कांग्रेस - गरीब और असहाय लोग

लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोग भूखे न रहें, इसके लिए हर कोई अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी गरीब और असहाय लोगों को राशन वितरित किया.

ration distribution.
असहायों की सहायता के लिए कांग्रेस आई आगे.

By

Published : Apr 24, 2020, 7:42 AM IST

मथुराःलॉकडाउन के कारण गरीब और असहाय वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं, साधु संत, समाजसेवी ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में अब जिले में कांग्रेस भी गरीब असहाय वर्ग के लोगों का सहारा बन रही है.

असहायों की सहायता के लिए कांग्रेस आई आगे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वितरित किया राशन
लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, समाज सेवी, साधु-संत गरीब और असहाय लोगों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं. उन्हें समय-समय पर खाद्य सामग्री और भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस भी गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों का सहारा बन रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीब और असहाय लोगों को राशन और भोजन उपलब्ध कराया, जिससे कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह से किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो और वह भूखा न सोए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details