मथुरा:जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे प्रदेश की राजनीति का पारा भी चढ़ता जा रहा है. जहां नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे. वहीं, सियासी दल भी चुनावी मैदान में उतर कर मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं.
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते कहा कि अब भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आएगी. भाजपा नाम बदलने की राजनीति कर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. भाजपा का हाल विनाश काले विपरीत बुद्धि है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने भाजपा सरकार पर तंज कसते कहा कि हताश भारतीय जनता पार्टी के पास सिर्फ नाम बदलने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया है. इनको अच्छी तरह पता है कि अगली बार वे उत्तर प्रदेश की सत्ता में नहीं आने वाले हैं. यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदल के स्वर्गीय माननीय अटल बिहारी बाजपेई एक्सप्रेस वे नाम रखना मेरे ख्याल से उनकी योग्यता और काबिलियत के हिसाब से ठीक नहीं है. क्योंकि अटलजी स्वयं में प्रतिभा थे. बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व के मालिक थे.
उनका बचपन उनका जीवन बटेश्वर में यमुना नदी की गोद में ही बीता, वहां बड़े हुए उनका लालन-पालन हुआ. जिस यमुना को वह पूजते रहे. अब उस यमुना का नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेई एक्सप्रेसवे रख दिया जाएगा तो मैं समझता हूं अटलजी खुद इसे अपना अपमान समझेंगे. यह उनके लिए कोई भावांजलि नहीं होगी बल्कि उनका अपमान होगा.