मथुरा:सूबे में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए अभी से ही सभी सियासी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और अधिक से अधिक लोगों को अपनी ओर रिझाने में जुट गई हैं. वहीं, कार्यकर्ताओं में जोश भरने को पार्टी के नेता लगातार बयानबाजी व क्षेत्रवार जनसंपर्क पर जोर दे रहे हैं. साथ ही हर पार्टी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, विधानसभा चुनावों को लेकर जब हमने कांग्रेस के पूर्व विधानमंडल दल के नेता व पूर्व विधायक प्रदीप माथुर से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी में निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. सपा और बसपा मैदान में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के सामने मजबूत विपक्ष कांग्रेस ही है.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने जब से उत्तर प्रदेश का चार्ज अपने हाथों में लिया है, तब से व्यापक परिवर्तन देखने को मिला है. माथुर ने कहा कि कांग्रेस में पहले 400 से 500 पदाधिकारी होते थे. लेकिन अब कार्यकारिणी को छोटा कर के उनके ऊपर जिम्मेदारियां डाली गई है और एक लंबे अरसे के बाद पंचायत स्तर व ग्राम स्तर पर कांग्रेस कमेटी काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें - चार नारों के साथ योगी के सिकंदरों ने बनाया ये मास्टर प्लान!