मथुरा:जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जगन्नाथ पुरी कॉलोनी में बीते दिनों कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ निमाई पंडित और उनकी पत्नी साधना कौशिक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार पहले कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी को गोली मारी और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. लेकिन परिजन पति पत्नी की मौत को हत्या बता रहे हैं. जिसके चलते शुक्रवार की रात परिजनों और मंडी रामदास समिति के व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रशासन से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जगन्नाथ पुरी कॉलोनी में 5 जून की दोपहर लगभग 4 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ निमाई पंडित व उनकी पत्नी साधना कौशिक की घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं, जब पुलिस से इस संबंध में पुलिस ने बताया कि संभवत कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार शर्मा ने अपनी पत्नी साधना कौशिक को पहले गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. जिसके चलते शुक्रवार रात्रि मृतकों के परिजनों ने और मंडी रामदास के व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर सीबीआई से जांच की मांग की. कैंडल मार्च डीग गेट चौराहे से प्रारंभ होकर नगर चौक बाजार गांधी पार्क पर गांधी की प्रतिमा पर समाप्त हुआ. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने मृतक दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़े-दबंगों ने की बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग, दो गिरफ्तार