उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष ही भूल गए इंदिरा गांधी का जन्मदिन, बताया- 103वां जन्मोत्सव - मथुरा ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 102वें जन्मदिन कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने मनाया. इस दौरान जब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष से पूछा गया कि यह क्या कार्यक्रम है तो ,उन्होंने बताया कि यह इंदिरा गांधी जी का 103 वां जन्मोत्सव है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूले इंदिरा का जन्मदिन.

By

Published : Nov 19, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 2:03 AM IST

मथुरा:पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 102वें जन्म उत्सव को मनाने के लिए मथुरा कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता एकत्रित हुए थे. जब इस संबंध में जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी से बात की तो उन्हें यही नहीं पता था कि, यह जन्म उत्सव 102वां है या फिर 103वां. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के अनुसार यह इंदिरा गांधी जी का 103वां जन्मोत्सव मनाया गया है. जब जिलाध्यक्ष का ही यह हाल है तो, बाकी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का क्या हाल होगा.

मथुरा में मनाया गया इंदिरा गांधी का जन्मदिन

  • मंगलवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन था.
  • मंगलवार से 102 साल पहले 19 नवंबर को ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज यानी कि इलाहाबाद में इंदिरा का जन्म हुआ था.
  • इंदिरा गांधी भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही है.
  • जनवरी 1966 से लेकर मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से लेकर अक्टूबर 1984 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं.
  • इंदिरा गांधी जी के 102वें जन्मोत्सव को मनाने के लिए मथुरा कांग्रेस के कार्यकर्ता सेठ बाड़ा पर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए थे.
  • इस दौरान सभी कार्यकर्ता द्वारा इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्प चढ़ाकर शांति भाव से इंदिरा जी का जन्मोत्सव मनाया गया.

इसे भी पढ़ें-नई दिल्ली: संसद मार्च के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र घायल

वहीं इस दौरान जब कांग्रेस से मथुरा के जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी जी से पूछा गया कि यह क्या कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि यह इंदिरा गांधी जी का 103वां जन्मोत्सव है, जिसे मथुरा के कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता मना रहे हैं. जब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को ही नहीं पता कि उनकी इतनी बड़ी नेता का कौन सा जन्मदिन है ,तो फिर बाकी कार्यकर्ताओं का क्या हाल होगा.

Last Updated : Nov 20, 2019, 2:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details