उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्री कृष्ण जन्मस्थान के पास तीर्थ स्थल क्षेत्र में कुर्बानी पर असमंजस की स्थिति

मथुरा में भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान के आसपास के 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित करने के बाद आगामी ईद के त्योहार में कुर्बानी को लेकर अब तक इस क्षेत्र में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

etv bharat
मथुरा डीएम की बैठक

By

Published : Jul 8, 2022, 7:59 PM IST

मथुरा:जनपद में 10 सितंबर 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन में भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान के आसपास के 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया था. साथ ही इस क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. ऐसे में अब आगामी 10 जुलाई को ईद के पर्व को लेकर इस क्षेत्र में कुर्बानी हो या ना हो इस पर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को फिर एक बार जिलाधिकारी ने बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया और राय मांगी.

जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल ने बताया कि बैठक में आगामी ईद के त्योहार को लेकर चर्चा की गई है. साथ ही ईद के दौरान पेयजल की आपूर्ति, साफ सफाई की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति जैसी सुविधाओं का खास तौर पर ध्यान रखने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने कहा कि बैठक में उपस्थित लोगों ने ईद के त्योहार को लेकर विभिन्न सुझाव दिए गए, जिन्हें विभागीय अधिकारियों द्वारा नोट कर लिया गया है, ताकि इस त्योहार को सकुशल अमन और चैन के साथ संपन्न कराया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद के त्योहार को आपस में प्यार मोहब्बत के साथ मनाए.

यह भी पढ़ें- गेहूं की बोरियों से लदी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, नीचे दबने से एक की मौत, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल़

वहीं, हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि तीर्थ स्थल की मर्यादा बनी रहनी चाहिए, जब तक शासन की ओर से नया कोई लिखित आदेश ना आए तब तक कुर्बानी ना हो. मुस्लिम संगठनों का कहना है कि पूर्व की भांति जिस तरह से कुर्बानी होती आई है उसी तरह से कुर्बानी हो. साफ सफाई की व्यवस्था के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे की कुर्बानी के बाद किसी भी प्रकार की अव्यवस्था गंदगी ना हो सभी की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details