मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के पालाई गांव में मामूली बात को लेकर वर्तमान प्रधान पति और पूर्व प्रधान के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. घटना में करीब 7 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव - दो पक्षों में पथराव
यूपी के मथुरा में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान पति व पूर्व प्रधान के समर्थकों की बीच मारपीट हो गई. जमकर हुए बवाल और पथराव में करीब 7 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
वर्तमान प्रधान पति संजू एवं पूर्व प्रधान राजेंद्र के बीच पंचायत चुनाव के दौरान किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था. दोनोंं के चुनावी रंजिश पहले से थी, इसी बीच बुधवार रात दोनों के बीच फिर से कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के समर्थक आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनोंं पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में करीब 7 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्षों के समर्थक थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.