मथुरा: बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजेरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो लड़कों के बीच हुए विवाद के बाद दोनों परिवार आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और कई राउंड फायरिंग हुई. घटना में गोली लगने से 27 वर्षीय फतेह सिंह की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मथुरा: दो परिवार आए आमने-सामने, एक की मौत - यूपी की खबर
मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र में कुछ दिन पुराने विवाद को लेकर दो परिवारों में झड़प हो गई. इस घटना में एक की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बजेरा में कुछ दिन पहले दो लड़कों में झगड़ा हुआ. दोनों परिवार होली के दिन पुराने विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव के साथ कई राउंड फायरिंग हुई. गोली लगने से फतेह सिंह की मौत हो गई. वहीं अशोक, दुर्गा और अत्रि गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है. ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:उन्नाव में 9 साल की मासूम से दुष्कर्म, इलाज के दौरान मौत