मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पालखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान पथराव में दोनों पक्षों की ओर से करीब 12 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई.
मथुराः जमीन के विवाद को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष - भाइयों में खूनी संघर्ष
यूपी के मथुरा जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों परिवारों के 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
नौहझील थाना क्षेत्र के गांव पालखेड़ा में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो परिवारों में देखते-देखते लाठी-डंडे चलने लगे. करण और लक्ष्मण के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. इसी को लेकर रविवार को लक्ष्मण और करण सिंह में कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई.