उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतंकी हमले को लेकर बीजेपी की शोक सभा - homage to martyer's

पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद माहौल पूरी तरह से गरम है. मथुरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाये और हमले का जल्द से जल्द बदला लेने की बात कही.

पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाये

By

Published : Feb 17, 2019, 2:37 PM IST

मथुरा :जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश है, जगह-जगह लोग कैंडल मार्च निकालकर, पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि शहीद वीर जवानों का जल्द से जल्द बदला लिया जाए. इसी श्रंखला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गये आवाहन के बाद मथुरा में गांधी जी की प्रतिमा के पास भाजपा के लोगों ने आज एक सार्वजनिक शोक सभा आयोजित की.

आतंकी हमले को लेकर बीजेपी की शोक सभा


भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए आह्वान के बाद मथुरा में गांधी जी की प्रतिमा के पास भाजपा के लोगों ने आज एक सार्वजनिक शोक सभा आयोजित की, जिसमें मथुरा के सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में भाग लेने पहुंचे, वहीं आयोजित शोक सभा में जहां पुलवामा में हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तो पाकिस्तान के खिलाफ भाजपा के नेताओं में खासा आक्रोश देखने को मिला.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक शोक सभा आयोजित की, जिसमें मथुरा जिले के सभी कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भाजपा के नेताओं में खासा आक्रोश देखा गया और उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में भाजपा शोक सभा आयोजित की जा रही है जिसमें हम शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं,हम पूरे देश के साथ यह मांग करते हैं कि भारत सरकार जल्द से जल्द पाकिस्तान को आतंकी हमले का करारा जवाब दें, हमको पूरा भरोसा है कि सरकार इस हमले का बदला जरूर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details