उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mathura में सीएमओ दफ्तर में क्लोरीन के रिसाव से कई ट्रेनी ANM की बिगड़ी हालत - Mathura Chief Medical Officer Office

मथुरा में सीएमओ दफ्तर (Mathura Chief Medical Officer Office) में क्लोरीन गैस के रिसाव (Chlorine Gas Leaks) से कई ट्रेनी ANM की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 2:10 PM IST

मथुराः जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय (Mathura Chief Medical Officer Office) पर उस समय हड़कंप मच गया, जब क्लोरीन गैस के रिसाव (Chlorine Gas Leaks) से कई ट्रेनी एएनएम की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा छात्रों का उपचार कर बमुश्किल स्थिति को नियंत्रण में किया गया. बताया जा रहा है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सिलिंडर से अचानक से गैस लीक हुई थी, जिसकी चपेट में आने से 12 से अधिक छात्राओं की हालत बिगड़ गई. छात्राओं को गैस लीक होते ही घबराहट, आंखों से आंसू और बेहोशी जैसी परेशानियां होने लगी. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने सभी छात्राओं का उपचार किया गया तब जाकर स्थिति नियंत्रित हो सकी.

एसीएमओ डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सिलिंडर से क्लोरीन लीक हो रही थी. इसकी वजह से कार्यालय पर मौजूद 12 से अधिक ट्रेनी एएनएम छात्राएं गैस की चपेट में आ गईं. इसके साथ ही कुछ कर्मचारी भी गैस की चपेट में आ गए. गैस की वजह से सभी की आंखों में आंसू आने लगे और घबराहट व बेहोशी जैसी परेशानी होने लगी.

आनन-फानन में सभी छात्राओं और कर्मचारियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उपचार के बाद सभी की हालत ठीक है, जिस सिलिंडर से गैस लीक रही थी, उस सिलिंडर की भी मरम्मत कर दी गई है. फिलहाल छात्राओं और कर्मचारी की स्थिति अब ठीक है.

ये भी पढ़ेंः अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे: कंगना रनौत

ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामलाः सरकार के हस्तक्षेप से बिगड़ सकता है वृंदावन का पौराणिक स्वरूप, सेवायतों ने जताई आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details