मथुरा :सांसद हेमा मालिनी एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने संयुक्त रूप से टीएफसी वृंदावन के सभागार में नगर निगम, एमवीडीए, सिंचाई, जल निगम, लोक निर्माण, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. सांसद ने नेशनल हाईवे के छटीकरा पर ड्रेन साफ न होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नाले चोक हो रहे हैं तथा अंडरपास के नीचे हमेशा पानी भरा रहता है. निर्देश दिए हैं कि ये सभी कार्य दीपावली तक निस्तारित हो जाने चाहिए.
बैठक के दौरान सांसद हेमामालिनी ने कहा कि गोवर्धन चौराहा पर हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है. मथुरा नगर के अंतर्गत नेशनल हाईवे के किनारे सर्विस रोड पर हमेशा वाहन पार्किंग बिल्डिंग मेटेरियल की मंडी तथा बिल्डिंग मटेरियल होने की वजह से सर्विस रोड जाम रहता है. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्य योजना बनाकर इन सभी समस्याओं को शीघ्र ही सही कराना सुनिश्चित करा लें और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो.
नेशनल हाईवे के आसपास अतिक्रमण शीघ्र हटाए जाएं एवं अंडरपास की लाइटों को ठीक किया जाए. खराब लाइट शीघ्र बदल दी जाएं. मंडी चौराहे के पास सर्विस रोड पर पानी भरा नहीं रहना चाहिए. नेशनल हाईवे के किनारे नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में पानी भराव की समस्या का स्थायी निराकरण हो. छटीकरा अंडरपास के क्षेत्र का सुंदरीकरण हो और छटीकरा से इस्कान मंदिर तक मार्ग के किनारे से अतिक्रमण मुक्त किया जाए.