मथुराःजिले के एक अस्पताल में भर्ती किशोरी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील करत करने वाले आरोपी कंपाउडर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर श्याम सुंदर निवासी गांव शिवाल थाना बरसाना को भूतेश्वर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित अस्पताल में उपचार के लिए आई 17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
दरअसल रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को पेट दर्द होने पर मंगलवार को उसके परिजनों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में कार्यरत श्याम सुंदर नामक कंपाउंडर ने नशीली दवाई देकर मदहोशी की हालत में किशोरी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की है.पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया था. वहीं, आरोपी वारदात के बाद फरार चल रहा था. इसी बीच गुरुवार को पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर श्यामसुंदर को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूतेश्वर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया.