उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला कंपाउडर गिरफ्तार - मथुरा समाचार

मथुरा के एक अस्पताल में भर्ती किशोरी से छेड़खाने करने वाले आरोपी कंपाउडर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था.

मथुरा.
मथुरा.

By

Published : Jun 17, 2021, 9:00 PM IST

मथुराःजिले के एक अस्पताल में भर्ती किशोरी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील करत करने वाले आरोपी कंपाउडर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर श्याम सुंदर निवासी गांव शिवाल थाना बरसाना को भूतेश्वर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित अस्पताल में उपचार के लिए आई 17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.


दरअसल रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को पेट दर्द होने पर मंगलवार को उसके परिजनों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में कार्यरत श्याम सुंदर नामक कंपाउंडर ने नशीली दवाई देकर मदहोशी की हालत में किशोरी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की है.पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया था. वहीं, आरोपी वारदात के बाद फरार चल रहा था. इसी बीच गुरुवार को पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर श्यामसुंदर को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूतेश्वर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-किशोरी का अपहरण कर दो युवकों ने किया दुष्कर्म, एसपी से न्याय की गुहार


सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाने को एक तहरीर मिली थी. जिसमें आरोप लगाया था कि पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई एक किशोरी के साथ कंपाउंडर श्यामसुंदर ने छेड़खानी और अश्लील हरकतें की. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपी कंपाउंडर को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details