मथुरा:जिले भर से फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचते हैं, घंटों इंतजार भी करते हैं. न अधिकारी मुलाकात करते हैं और न ही समस्याओं का समाधान होता है. कार्यालय में बैठे अधिकारी फरियादियों को समय नहीं दे पा रहे हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रत्येक जिले में समस्त विभागों के अधिकारियों को कार्यालय में समय से बैठने के आदेश दिए हैं, लेकिन अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के कार्यालय पहुंचे फरियादियों को कई-कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है.
घंटों इंतजार के बाद भी फरियादियों से नहीं मिलते मथुरा डीएम - complainant could not meet mathura dm
जनपद मथुरा के जिलाधिकारी कार्यालय में जनपद भर से अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों को घंटों तक कार्यालय के बाहर ही बैठ कर इंतजार करना पड़ता है, लेकिन डीएम समेत तमाम अधिकारियों के पास पीड़ितों की समस्याओं को सुनने के लिए समय ही नहीं है.
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रत्येक जिले के समस्त विभागों में सभी अधिकारियों को समय से बैठने के निर्देश दिए हैं. ताकि वह समय से कार्यालय में उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर सकें, लेकिन जनपद मथुरा में जिलाधिकारी कार्यालय में जनपद भर के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों को घंटों तक कार्यालय के बाहर ही बैठ कर इंतजार करना पड़ता है. कार्यालय के बाहर बैठने की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. इसके चलते फरियादियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. वहीं घंटों के इंतजार के बाद भी कई दफा फरियादियों को अधिकारी नहीं मिल पाते.
कई फरियादी डीएम के इंतजार में अक्सर कार्यालय के बाहर बैठे नजर आते हैं, लेकिन डीएम के पास पीड़ितों की समस्याओं को सुनने के लिए समय ही नहीं है. जिस वजह से भूखे-प्यासे फरियादी कई-कई घंटों तक जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में बैठे अपनी समस्या को अवगत कराने की आस लगाए बैठे रहते हैं. जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बैठे फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं. उन्होंने कहा कि वह कई-कई घंटों से कार्यालय के बाहर बैठे हैं, लेकिन अभी तक डीएम से मुलाकात नहीं हो पाई. कई लोगों ने यह भी बताया कि वह कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं. समस्या का निस्तारण तो दूर, उनकी डीएम से मुलाकात नहीं हो पाई है.