उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: गुरू पूर्णिमा के चलते तहसील दिवस में पसरा सन्नाटा, नहीं पहुंचे फरियादी - मथुरा समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हर बार मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है. इसलिए अवकाश की वजह से आज बुधवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें फरियादी अपनी फरियाद लेकर नहीं पहुंचे.

तहसील दिवस में नहीं पहुंचे फरियादी.

By

Published : Jul 17, 2019, 4:55 PM IST

मथुरा:मंगलवार को गुरू पूर्णिमा के अवकाश के चलते जिले में तहसील दिवस का आयोजन नहीं किया जा सका. वहीं आज बुधवार को तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. कुछ एक फरियादियों को छोड़कर बाकी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस में नहीं आए. इस वजह से अधिकारी खाली कुर्सियों पर बैठे नजर आए.

तहसील दिवस में नहीं पहुंचे फरियादी.

क्या है पूरा मामला-

  • गुरू पूर्णिमा के अवकाश के चलते फरियादी तहसील दिवस में नहीं पहुंचे.
  • इसलिए आज बुधवार को इस दिवस का आयोजन किया गया.
  • इसमें फरियादियों की संख्या न के बराबर देखने को मिली.
  • अधिकारी खाली कुर्सियों पर बैठे नजर आए.

मथुरा में चल रहे गुरू पूर्णिमा मेले को लेकर अधिकतर लोग उसी में व्यस्त हैं, जिसको लेकर फरियादी अपनी फरियाद लेकर नहीं आए हैं. आज फरियादियों की संख्या काफी कम हैं. कुछ शिकायतें मिलीं, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है. बाकी शिकायतों को एक हफ्ते का समय देकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.
क्रांति शेखरन, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details