उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: किसानों के परिजनों को 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद, बांटे गए चेक

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को कृषि अनाज मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा ने मृतक किसानों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का चेक वितरण किया. सड़क दुर्घटना में इन किसानों की मौत हो गई थी.

mathura news
मृत किसान के परिजन को सहायता राशि का चेक देते कृषि अनाज मंडी के सचिव

By

Published : May 16, 2020, 9:14 PM IST

मथुरा: शनिवार को जनपद के कृषि अनाज मंडी सचिव ने जिले में मृतक किसानों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का चेक वितरण किया. बीते वर्ष सड़क दुर्घटना में इन किसानों की मौत हो गई थी, जिसके चलते प्रदेश सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर डेढ लाख रुपये का चेक और डेढ़ लाख की एफडीआर दी गई.

जिले के रहने वाले रामादेवी निवासी बेगमपुर, गौरा देवी निवासी गोवर्धन, गायत्री देवी निवासी बेरी, गुड्डी देवी निवासी बसौली के परिजनों की कृषि कार्य करते समय सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिले की कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव ने कृषक दुर्घटना सहायता योजना के तहत मृतक किसानों के परिजनों को 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि वितरित की.

इस दौरान सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते वर्ष कृषि कार्य करते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. सरकार द्वारा आज उनके परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के चेक दिए गए हैं, जिसमें डेढ़ लाख रुपये का चेक और डेढ़ लाख रुपये की एफडीआर है. जिले में कुल 12 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details