उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बदहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत - ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

यूपी के मथुरा के राया थाना क्षेत्र के सोनाई गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्था की शिकायत करने ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र पर कभी दवाइयां नहीं मिलती हैं, तो कभी उपचार. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. डीएम ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

etv bharat
ग्रामीणों ने डीएम से बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की शिकायत.

By

Published : Dec 16, 2019, 4:19 PM IST

मथुरा: सोनाई गांव के सैकड़ों ग्रामीण ग्राम प्रधान के साथ गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्था की शिकायत करने डीएम कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने डीएम से शिकायत की कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनियमितताएं व्याप्त हैं. इसके चलते यहां आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीणों ने डीएम से बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की शिकायत.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था बदहाल

  • राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सोनई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है.
  • स्वास्थ्य केंद्र पर भारी अनियमितताएं व्याप्त हैं.
  • आसपास के गांव के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचते हैं.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है.
  • ग्रामीणों को केंद्र पर कभी दवाइयां नहीं मिलती हैं, तो कभी उपचार नहीं मिलता है.
  • बदहाल व्यवस्था की वजह से लोगों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है.

इन्हीं सब समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान के साथ सैकड़ों ग्रामीण डीएम से स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्था की शिकायत करने के लिए पहुंचे. डीएम ने आवश्यक कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें:- हरदोईः राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम गरीब बच्चों के जीवन में ला रहा खुशहाली

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर न तो डॉक्टर बैठता है और न ही कोई कर्मचारी. किसी का वहां पर उपचार नहीं हो पाता है. दवाई भी नहीं मिल पाती है. इसके कारण लोगों को कई किलोमीटर दूर शहर के निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होती है.
-करणवीर सिंह, ग्राम प्रधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details