मथुरा: सोनाई गांव के सैकड़ों ग्रामीण ग्राम प्रधान के साथ गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्था की शिकायत करने डीएम कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने डीएम से शिकायत की कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनियमितताएं व्याप्त हैं. इसके चलते यहां आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था बदहाल
- राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सोनई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है.
- स्वास्थ्य केंद्र पर भारी अनियमितताएं व्याप्त हैं.
- आसपास के गांव के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचते हैं.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है.
- ग्रामीणों को केंद्र पर कभी दवाइयां नहीं मिलती हैं, तो कभी उपचार नहीं मिलता है.
- बदहाल व्यवस्था की वजह से लोगों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है.