मथुरा:वृंदावन की काशीराम कॉलोनी में विद्युत संविदा कर्मचारी की मौत पर जमकर हंगामा हुआ. काशीराम कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत पर पहुंचा संविदा कर्मी चंद्रपाल विद्युत पोल पर कार्य कर रहा था. इस बीच अचानक कर्मचारी पोल से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने चंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया.
विद्युत संविदा कर्मचारी की मौत पर हुआ हंगामा
- काशीराम कॉलोनी में विद्युत पोल पर कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी की नीचे गिरने से मौत हो गई.
- मौत से भड़के परिजनों एवं ग्रामीणों ने मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित पागल बाबा बिजली घर के सामने जाम लगा दिया.
- ट्रैक्टर ट्रॉली में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने करीब 2 घंटे तक मुख्य मार्ग पर जमकर हंगामा किया.
- जाम के दौरान आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
- इधर 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम लगने से मथुरा वृंदावन दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई.
- मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर ने परिजनों को कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन देकर किसी तरह शांत करा कर जाम खुलवाया.
- पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से शव को जीप में रखकर पोस्टमार्टम को भिजवाया.