मथुरा: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का घर वापस आना जारी है. हरियाणा से सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर मथुरा में प्रवेश कर रहे हैं. जहां मथुरा प्रशासन बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुंचा रहा है. इसी के चलते कोसी कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरियाणा मथुरा बॉर्डर पर आईजी ए सतीश गणेश और मंडलायुक्त अनिल कुमार व्यवस्थाओं का जायजा लेने के पहुंचे.
हरियाणा-मथुरा बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में रोजाना प्रवासी मजदूर अपने घरों तक जाने के लिए मथुरा में प्रवेश कर रहे हैं, जिन्हें बसों के माध्यम से जनपद प्रशासन द्वारा मजदूरों को उनके जनपदों के लिए भेजा जा रहा है.