उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योग करते हुए तीसरी मंजिल से गिरा विदेशी नागरिक, मौत - तीसरी मंजिल से गिरकर विदेशी नागरिक की मौत

मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में एक विदेशी नागरिक की योग करते समय छत से गिरकर मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद विदेशी महिलाओं ने शव उठाने का विरोध किया.

foreign citizen died in mathura
मथुरा में विदेशी नागरिक की मौत.

By

Published : May 17, 2021, 7:55 AM IST

Updated : May 17, 2021, 8:03 AM IST

मथुरा:गोवर्धन थाना क्षेत्र में राधाकुंड छटीकरा मार्ग स्थित युगल किशोर आश्रम की छत पर योग कर रहे 43 वर्षीय कोलंबिया निवासी व्यक्ति की संतुलन बिगड़ जाने के कारण तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि इस दौरान मृतक व्यक्ति के साथ रह रहीं विदेशी महिलाओं ने पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने का विरोध किया. उनका कहना था कि वह बिना पोस्टमार्टम के हिंदू रीति रिवाज के तहत विदेशी नागरिक का अंतिम संस्कार करना चाहती हैं.

योग के दौरान छत से गिरा कोलंबियाई नागरिक.

क्या है पूरा मामला
विदेशी नागरिक ओमर योलांडा निवासी केरीरेरा बोगोटा, कोलंबिया रविवार को युगल किशोर आश्रम की छत पर योग-प्राणायाम कर रहा था, तभी वह छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मैक्सिको की रहने वाली एक विदेशी महिला ने आश्रम संचालक शिवदास को दी. इस पर शिवदास ने ओमर योलांडा को वृंदावन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने उसे सिटी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.महिला व अन्य मृतक ओमर योलांडा के शव को आश्रम ले आए. इसकी सूचना शिवदास ने थाना गोवर्धन पुलिस और एलआईयू को दी. आनन-फानन पुलिस युगल कुटीर आश्रम पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इस पर विदेशी महिला मेरिया उर्फ श्रीदेवी ने विरोध किया और पुलिस से पोस्टमार्टम बिना कराए शव का अंतिम संस्कार कराने की मांग की.

पुलिस ने एंबेंसी से किया संपर्क
मेरिया ने बताया कि ओमर भगवान की भक्ति में लीन होकर भजन करने भारत में आए थे. पुलिस ने एंबेसी से संपर्क किया है. वहीं आश्रम संचालक शिवदास ने बताया कि विदेशी नागरिक ओमर योलांडा करीब पांच माह पहले युगल भजन कुटीर में आए थे. उनकी रविवार को योग करते समय छत से गिरकर मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:मथुरा में फ्रांस की कंपनी लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट

'एंबेंसी के लिखित में देने पर सौंपा जाएगा शव'
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एंबेसी अगर थाने को लिखित में दे देती है कि मृतक युवक का शव विदेशी महिला को दे दिया जाए तो शव दे दिया जाएगा, नहीं तो मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद ही मृतक का शरीर सौंपा जाएगा.

Last Updated : May 17, 2021, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details