उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, एक की मौत - मथुरा में राया थाना के गांव मल्हे के पास ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर

मंगलवार देर शाम राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मल्हे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से टेंपो में बैठीं सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर

By

Published : May 15, 2019, 5:14 PM IST

मथुरा :जिले के राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मल्हे के पास मंगलवार देर शाम एक हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ट्रक और टेंपो में भीषण टक्कर.

कैसे हुआ हादसा

⦁ जिले के मल्हे गांव के समीप एक हादसा हो गया.
⦁ एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे एक टेंपो को रौंद दिया. हादसा इतना भयंकर था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए
⦁ इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
⦁ घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा.
⦁ पुलिस ने टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया और चालक-परिचालक को हिरासत में ले लिया.

महिला सुमन देवी 50 वर्षीय सुखनगढ़ की रहने वाली थी और टेंपो से मथुरा की ओर राया जा रही थी. राया से टेंपो आ रहा था, मथुरा से ट्रक आ रहा था. दोनों में टक्कर हो गई. 3 से 4 लोग घायल हैं और एक महिला की मौत हो गई.

-रमाकांत, प्रत्यक्षदर्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details