उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केरल विमान हादसा: मथुरा के रहने वाले को-पायलट अखिलेश कुमार की मौत - केरल विमान हादसा

एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर शुक्रवार देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई है. वहीं विमान हादसे में मारे गए को-पायलट अखिलेश कुमार उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे.

mathura new
मथुरा के रहने वाले थे को-पायलट अखिलेश कुमार.

By

Published : Aug 8, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 12:22 PM IST

मथुरा:केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. वंदे भारत मिशन के तहत विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 लोग सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं प्लेन हादसे में दोनों पायलट समेत अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं विमान हादसे में मारे गए को-पायलट अखिलेश कुमार उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे.

मथुरा के रहने वाले थे को-पायलट अखिलेश कुमार.

साल 2017 में अखिलेश कुमार एयर इंडिया एयरलाइंस में ज्वाइन हुए थे. शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित पोतरा कुंड के निवासी तुलसी राम के पुत्र अखिलेश कुमार एयर इंडिया एयरलाइंस में को-पायलट के पद पर तैनात थे. शुक्रवार की देर रात दुबई से केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर विमान हादसा हो गया, जिसमें को-पायलट अखिलेश कुमार शर्मा की भी मौत हो गई.

सूचना मिलने के बाद परिवार के दो सदस्य केरल के लिए रवाना हुए हैं. को-पायलट अखिलेश कुमार का पार्थिव शरीर देर रात तक मथुरा पहुंचेगा. अखिलेश के परिवार में माता पिता और एक बड़ी बहन और दो छोटे भाई हैं. अखिलेश की शादी दो साल पूर्व हुई थी.

मृतक को-पायलट के भाई वासुदेव ने बताया देर रात में केरल से फोन आया कि अखिलेश कुमार की विमान हादसे में मौत हो गई है. रात को ही परिवार के दो सदस्य केरल के लिए रवाना हो गए हैं. परिवार में सूचना मिलने के बाद अखिलेश की पत्नी और मां पिता को अभी सूचना नहीं दी गई. परिवार में गमी का माहौल है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details