मथुरा:केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. वंदे भारत मिशन के तहत विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 लोग सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं प्लेन हादसे में दोनों पायलट समेत अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं विमान हादसे में मारे गए को-पायलट अखिलेश कुमार उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे.
साल 2017 में अखिलेश कुमार एयर इंडिया एयरलाइंस में ज्वाइन हुए थे. शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित पोतरा कुंड के निवासी तुलसी राम के पुत्र अखिलेश कुमार एयर इंडिया एयरलाइंस में को-पायलट के पद पर तैनात थे. शुक्रवार की देर रात दुबई से केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर विमान हादसा हो गया, जिसमें को-पायलट अखिलेश कुमार शर्मा की भी मौत हो गई.