उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में 'जन विश्वास यात्रा' को CM YOGI ने दिखाई हरी झंडी, बोले-विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लगता - etv bharat up news

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में 'जन विश्वास यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Dec 19, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Dec 19, 2021, 4:01 PM IST

मथुरा:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) से भाजपा की 'जन विश्वास यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मंच से संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश में चौमुखी विकास करना चाहती है लेकिन विपक्ष के लोग इस विकास को पचा नहीं पा रहे हैं. पूर्व की सरकारों में माफिया गुंडों को संरक्षण दिया जाता था. बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी. सपा बसपा और कांग्रेस मिलकर कुछ भी कर लें लेकिन योगी और मोदी की डबल इंजन सरकार से देश और प्रदेश की प्रत्येक जनता का विकास होगा.

सीएम आदित्यनाथ योगी ने मथुरा में जनता को संबोधित करते हुए राधे-राधे से अपनी शुरुआत की. सीएम योगी ने कहा कि वह श्रीकृष्ण का दर्शन कर उनके आशीर्वाद से यहां 19वीं बार आया हूं. सीएम ने कहा कि भाजपा 'जन विश्वास यात्रा' सरकार के विकास को विश्वास में बदलने के लिए निकाली जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि यहां के कण कण में राधा-कृष्ण की छवि. पहले यहां दंगा होता था लेकिन पौने 5 साल में कहीं कोई दंगा नहीं हुआ, कोई पलायन नहीं हुए.

सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष ने गंगा एक्सप्रेस वे विकास पर गलत ट्वीट किया था. कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए उनके परिवार ही सबकुछ है लेकिन पीएम मोदी के पास पूरा देश परिवार है. सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास कराती है तो विपक्ष को अच्छा नहीं लगता है. विपक्ष को दंगाइयों पर कार्रवाई भी नहीं अच्छी लगती है. विपक्ष को गो तस्करी, दंगा, विकास के कार्यों में रुकावट करना अच्छा लगता है.

सीएम योगी ने कहा कि धारा 370 भारत को अलग करने के साथ आतंकवाद देने का काम करती थी, जिसे मोदीजी ने झटके में हटा दिया. सीएम योगी ने कहा कि हमने जो कहा वो करके दिखाया और सबका विश्वास जीता है. सपा नेताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर सीएम योगी ने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए योगी दमदारी से लगे हुए हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी ने अपने चुनावी संखनाद करने के लिए रविवार को श्रीकृष्ण की नगरी में श्री रामलीला मैदान को चुना. रामलीला मैदान से सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, महेंद्र नाथ पांडेय, संतोष गंगवार, यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, चौधरी लक्ष्मी नारायण के साथ स्थानीय कई नेता भी मौजूद रहे.
से भी पढे़ं-मथुरा: 19 दिसंबर को 'जन विश्वास यात्रा' को CM दिखाएंगे हरी झंडी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Last Updated : Dec 19, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details