उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा की जन्माष्टमी छोड़ अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने दिल्ली जाएंगे सीएम योगी - अरुण जेटली को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मथुरा की जन्माष्टमी में शामिल होने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. अब वो यहां से सीधे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने दिल्ली जाएंगे. यह जानकारी उन्होंने आगरा में मीडिया को दी.

सीएम योगी.

By

Published : Aug 24, 2019, 5:45 PM IST

आगरा: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर से देश में शोक की लहर दौड़ गई है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मथुरा जाकर जन्माष्टमी मनाने का अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. अब वो यहां से सीधे अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने दिल्ली जाएंगे. आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी दी.

सीएम योगी का मथुरा का दौरा रद्द.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व वित्त मंत्री जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. दरअसल, सीएम योगी को शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव में शामिल होने मथुरा जाना था. इसके लिए पहले हवाई जहाज से आगरा और फिर यहां से हेलीकाप्टर द्वारा मथुरा जाना था, लेकिन जेटली के आकस्मिक निधन के बाद उन्होंने अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दिया.

ये भी पढ़ें: जेटली के निधन से दौड़ी देश के उद्योग जगत में शोक की लहर

बीजेपी को हुई अपूरणनीय क्षति

मुख्यमंत्री ने अरुण जेटली के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जाने से भारतीय जनता पार्टी और देश को एक अपूरणीय क्षति हुई है. अरुण जेटली ने जो भी मंत्रालय देखे, उनको एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है. राज्यसभा में वो यूपी का प्रतिनिधित्व करते थे.

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री के रूप में अरुण जेटली के कार्यकाल की हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के सभी परिजनों और शुभचिंतकों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि आगरा से अब वो शोक सभा में सम्मिलित होने दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details