अयोध्या के कलाकार बरसाने में मना रहे रंगोत्सव, लड्डू मार होली खेलने पहुंचे सीएम - लड्डू मार होली
यूपी के मथुरा में स्थित राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में मंगलवार को लड्डू मार होली बड़ी धूमधाम के साथ खेली जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना में रंग उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
अयोध्या से आए कलाकार करेंगे रंगोत्सव का आगाज.
मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में लड्डू मार होली बड़ी धूमधाम के साथ खेली जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना में रंग उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान अयोध्या से पहुंचे कलाकार अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते नजर आएंगे. बरसाना राधा रानी मंदिर में मुख्यमंत्री लड्डू मार होली खेलेंगे.
ब्रज में होली की शुरुआत हो चुकी है. बरसाना राधा रानी मंदिर में मंगलवार को लड्डू मार होली खेलने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पहुंचे हैं. बरसाना की राधा प्यारी इंटर कॉलेज में रंग महोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या के कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे.
अयोध्या से आए कलाकारों ने कहा
अयोध्या से आए कलाकारों ने बताया कि किसानों में रंग उत्सव कार्यक्रम में हम लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाने पहुंच रहे हैं. अयोध्या से 20 कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए यहां आए हुए हैं.