मथुरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में वृंदावन पहुंच रहे हैं. धर्म की नगरी वृंदावन में साधु संतों के साथ मुलाकात करेंगे. सीएम टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में सीएम साधु संतों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे तो वहीं ब्रज मंडल को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग साधु संतों की तरफ से की जा सकती है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सीएम साधु संतों से विस्तृत चर्चा भी करेंगे.
सीएम का मथुरा में चौथा दौरा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर साधु संतों को संतुष्ट करने के लिए मुख्यमंत्री 2021 में चौथी बार मथुरा पहुंच रहे हैं, क्योंकि साधु संतों के कहने पर मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया गया था. तो वहीं इस बार ब्रज मंडल तीर्थ स्थल घोषित करने को लेकर साधु संत सीएम से मांग कर सकते हैं. सबसे पहले फरवरी में मुख्यमंत्री कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में शामिल हुए थे, सीएम दूसरी बार बरसाना लट्ठमार होली महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत हुए थे. तीसरा दौरा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए जन्मभूमि के दर्शन किए. चौथा आखिरी दौरा यानी आज हुनर हाट ब्रजरज महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए सीएम वृंदावन पहुंच रहे हैं.
नागेंद्र महाराज ने बताया प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी आज वृंदावन पधार रहे हैं. साधु संतों से मुलाकात करेंगे और साथ में भोजन भी ग्रहण करेंगे. दो दर्जन से अधिक साधु-संतों के साथ सीएम मुलाकात करेंगे और ब्रजमंडल को तीर्थ स्थल घोषित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी.