मथुरा :UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा पहुंचे. मांट विधानसभा क्षेत्र के मांट कस्बे के बृज आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में जनपद वासियों को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने 201 करोड़ रुपये की 196 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और स्थानीय विधायक मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकारों ने इस प्रदेश को बदनाम कर दिया था. उत्तर प्रदेश को दंगा प्रदेश बना दिया था. प्रदेश में विकास के नाम पर परिवार वाद का विकास होता था. उन्होंने कहा कि बिजली के नाम पर पिछली सरकारों में भेदभाव किया जाता था. हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश में सभी को समान बिजली देने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले एक परिवार का विकास होता था, आज पूरे प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है.
सीएम के निशाने पर विपक्षी दल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना खंड काल में सपा, बसपा, कांग्रेस कहीं नजर नहीं आए. ये लोग होम आइसोलेशन में थे. उन्होंने जनता से आव्हान किया कि एक और सन्देश देने की आवश्यकता है कि कुछ दिन और आइसोलेशन में रहे.
सीएम योगी ने हमला करते हुए कहा- पूर्व की सरकारों के कारण प्रदेश में कोई निवेश करने नहीं आता था. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कब्रिस्तान के नाम पर और उनके बाउंड्री वॉल बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किया जाता था. आज हमारी सरकार में तीर्थों के विकास के नाम पर पैसा खर्च किया जा रहा है.