मथुरा:कुंभ (kumbh mela) पूर्व वैष्णव बैठक की तैयारियों का जायजा लेने मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने ललित कला एकेडमी और राजकीय संग्रहालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के कुछ देर बाद सीएमजनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही 411 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
मथुरा को बनाएंगे तीर्थ स्थल, सीएम करेंगे घोषणा - मथुरा तीर्थ स्थल
मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi mathura) कुंभ (kumbh mela) पूर्व वैष्णव बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मथुरा आए हुए हैं. इस मौके पर सीएम ने ललित कला एकेडमी और राजकीय संग्रहालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. साथ ही साधु-संतों से मुलाकात भी की.
साधु-संतों ने रखीतीर्थ स्थल घोषित करने की मांग
साधु-संतों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. साधुओं ने सीएम से मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की है. सीएम ने साधुओं की इस मांग को मान लिया है. सीएम जनसभा में मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करने की घोषणा करेंगे. सीएम ने कहा कि देवरहा बाबा समाधि स्थल पर कुंभ क्षेत्र को संरक्षण क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ब्रजवासियों से कहा कि उनको 2022 में शुद्ध यमुना जल मिलना शुरू हो जाएगा.