मथुरा: सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने वृंदावन में होने वाले 'मिनी कुंभ' की तैयारियों को लेकर संतों के साथ चर्चा की. साथ ही मेले को किस तरह भव्य रूप प्रदान किया जाएगा, इसके बारे में साधु-संतों की राय ली. वहीं योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों को भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार अन्य शहरों में कुंभ को भव्य रूप प्रदान किया गया था, उसी प्रकार वृंदावन में लगने वाले 'मिनी कुंभ' को भी भव्य रूप प्रदान किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरसाना पहुंचकर राधा रानी मंदिर में मंच पर होली खेली. इसके बाद पूजन-अर्चन करने के बाद माताजी गौशाला में नवनिर्मित पशु चिकित्सालय का लोकार्पण करने पहुंचे. यहां पशु चिकित्सालय का लोकार्पण करने के बाद सभा को संबोधित किया. इसके बाद वह वृंदावन पहुंचे. यहां लगने वाले 'मिनी कुंभ' को लेकर उन्होंने साधु-संतों के साथ चर्चा की.