उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में 14 को आएंगे सीएम योगी, 16 फरवरी से शुरू होगा कुंभ - cm yogi will visit vrindavan

वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू होने वाले मिनी कुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 14 फरवरी को सीएम योगी कुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. यही कारण है कि मेला प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियां पूरी करने में जुटे थे.

वृंदावन कुंभ मेला
वृंदावन कुंभ मेला

By

Published : Feb 12, 2021, 6:52 PM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. कुंभ आयोजन के ठीक दो दिन पहले यानि 14 फरवरी को मुखिया योगी आदित्यनाथ मथुरा आ रहे हैं. सीएम योगी का जनपद में सुबह 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक का कार्यक्रम है. इस दौरान मुख्यमंत्री यमुना पूजन के साथ ही साधु-संतों के साथ ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक भी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 411 करोड़ रुपये की लागत के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.

वृंदावन में कुंभ मेले का आयोजन.
411 करोड़ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यासजिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 14 फरवरी को आ रहे हैं. वह सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम लगभग 4:00 बजे तक जिले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक उनकी ही अध्यक्षता में होगी. इस कार्यक्रम में विभिन्न कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण भी कराए जाएंगे. जिले में कुल 95 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण प्रस्तावित है. ये कार्य लगभग 411 करोड़ रुपये के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details