उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी 14 फरवरी को जाएंगे वृंदावन, वैष्णव बैठक का लेंगे जायजा - vaishnav meeting

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी को वृंदावन के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. यहां सीएम योगी कई प्रमुख संतों से मुलाकात करेंगे. वहीं वैष्णव बैठक की तैयारियों का जायजा भी लेंगे.

सीएम योगी 14 फरवरी को जाएंगे वृंदावन.
सीएम योगी 14 फरवरी को जाएंगे वृंदावन.

By

Published : Feb 13, 2021, 12:21 PM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी को धर्म की नगरी वृंदावन पहुंच रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस दौरान सीएम यमुना नदी के किनारे 16 फरवरी से लगने जा रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक की तैयारियों का अंतिम जायजा लेंगे. वैष्णव बैठक में देश के कोने-कोने से लाखों साधु संत वृंदावन पहुंचेंगे और यमुना नदी में स्नान करेंगे. वैष्णव बैठक वृंदावन में 40 दिनों तक चलेगी. यह बैठक 12 साल बाद हरिद्वार कुंभ से आयोजित की जाती है.

सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
रविवार को 11:00बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पवन हंस हेलीपैड पर उतरेगा.
सुबह 11:15पर मुख्यमंत्री का काफिला वृंदावन बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे सीएम.
सुबह 11:30पर मुख्यमंत्री वृंदावन के संत ज्ञानानंद महाराज जी के आश्रम पहुंचेंगे.
दोपहर 12:15 पर मुख्यमंत्री वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचेंगे, जहां वह संतों से मुलाकात करेंगे.
दोपहर 1:30पर मुख्यमंत्री ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक करेंगे, जिसमें जिले के आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.
दोपहर 2:15पर वृंदावन के संत विजय कौशल महाराज के आश्रम पहुंचेंगे सीएम.
दोपहर 2:50पर वृंदावन कुंभ स्थल तैयारियों का जायजा लेंगे.
दोपहर 3:30 पर मुख्यमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
दोपहर 3:45 पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
शाम4:00 बजे यमुना नदी की आरती उतारेंगे सीएम.
शाम 4:10 पर देवराहा बाबा समाधि स्थल पहुंचेंगे सीएम.
शाम 4:15 पर मुख्यमंत्री वृंदावन हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details