उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

14 फरवरी को मथुरा आएंगे सीएम योगी - कुंभ मेला की तैयारी

वृंदावन में चल रही कुंभ मेला की तैयारी का शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि सारे कार्य 10 फरवरी तक पूंर्ण कर लिए जाएंगे, 14 फरवरी को सीएम योगी वृंदावन आएंगे.

वृंदावन में चल रही कुंभ मेला की तैयारी
वृंदावन में चल रही कुंभ मेला की तैयारी

By

Published : Jan 31, 2021, 6:12 AM IST

मथुराः वृंदावन में होने वाले कुंभ मेला को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी समय-समय पर कुंभ मेला को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए वृंदावन पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द कुंभ को लेकर चल रहे कार्य को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन पहुंचेंगे.

10 फरवरी तक पूरा हो जाएगा काम
धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से आयोजित कुम्भ मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए शासन-प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं 14 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को कुम्भ मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुम्भ स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मेला क्षेत्र में तैयारियों एवं घाट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. जल निगम के कार्यों में कमी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई.

मंत्री ने की बैठक
ऊर्जा मंत्री ने डीएम नवनीत सिंह चहल और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में संत, धर्माचार्य और पार्षद आदि भी मौजूद रहे. बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कुम्भ मेला को लेकर अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली. वहीं उन्हें निर्देश दिए कि 10 फरवरी तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 14 फरवरी को मुख्यमंत्री वृंदावन आ रहे हैं. उससे पूर्व ही कार्य पूर्ण हो जाएंगे.

कुम्भ मेला को भव्य, दिव्य और ईको फ्रेंडली बनाने के लिए हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. मंत्री ने बताया कि यमुना में नालों के गंदे पानी की एक बूंद भी न जाने पाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details