उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बरसाना लाडली जी मंदिर में राधा रानी के किए दर्शन, अधिकारियों से ली विकास कार्यों की जानकारी - सीएम योगी का कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ आज भी मथुरा में हैं. उन्होंने सुबह श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के गर्भग्रह के भी दर्शन किए. सीएम ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद द्वारा बनाए गए लीला मंच का भी निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम योगी ने तीर्थ विकास परिषद की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की.

पूजा करते सीएम योगी
पूजा करते सीएम योगी

By

Published : Jun 7, 2022, 6:37 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 1:42 PM IST

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की पांचवी बैठक के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं, सीएम ने महावन तहसील के रसखान समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करने के बाद परिसर का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम का काफिला बरसाना लाडली जी मंदिर परिसर पहुंचा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के बाद बरसाना लाडली जी मंदिर पहुंचे. यहां राधा रानी जी के दर्शन किए. उसके बाद सीएम का काफिला बरसाना के संत विनोद बाबा के आश्रम में पहुंचा, जहां कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने सीएम का स्वागत किया. आश्रम में संत ने सीएम योगी को गदा भेंट की. इसके बाद सीएम योगी आगरा के निकल गए.

पूजा करते सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में दर्शन किए थे. उन्होंने भागवत भवन के राधा-कृष्ण मूर्ति की आरती उतारी. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के गर्भग्रह के भी दर्शन किए. फिर सीएम योगी ने महावन तहसील के रसखान समाधि स्थल का भ्रमण किया. सीएम ने अधिकारियों को विकास कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:CM योगी पहुंचे मथुरा, कैथ लैब का उद्घाटन कर बांके बिहारी के किए दर्शन

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार देर शाम मथुरा पहुंचे थे. सीएम ने वृंदावन में स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल में कैथ लैब का उद्घाटन किया था. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. वे प्रदेश कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के बेटे दिव्यांश की शादी में शामिल हुए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 7, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details