मथुरा:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कान्हा की नगरी पहुंचे. उन्होंने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद शनिवार देर शाम को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर परिसर के सचिव कपिल शर्मा और उपाध्यक्ष गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने विधि-विधान के साथ सीएम को पूजा-अर्चना कराई. सीएम योगी ने परिसर में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की और देर रात को शहर के डैंपियर नगर स्थित मुक्ता काशी रंगमंच का भी निरीक्षण किया.
सीएम योगी का काफिला श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचा. यहां उन्होंने परिसर में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की. परिसर में लेजर लाइट साउंड के माध्यम से कृष्ण की लीलाएं प्रदर्शित की गईं. लीलाओं को देखकर सीएम आनंदित हुए. सीएम योगी मंदिर परिसर में करीब एक घंटे तक मौजूद रहे. मंदिर परिसर में ही सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.