उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय मथुरा दौरा, ये है उनका कार्यक्रम - मंत्री के पुत्र का विवाह समारोह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार देर शाम मथुरा पहुंचेंगे. वे प्रदेश कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम वृंदावन राम कृष्ण सेवा आश्रम कैथ लैब का उद्घाटन करेंगे. वे बांके बिहारी मंदिर में दर्शन भी करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jun 6, 2022, 7:49 AM IST

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार देर शाम मथुरा पहुंचेंगे. वे प्रदेश कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे. वहीं, वृंदावन राम कृष्ण सेवा आश्रम कैथ लैब का उद्घाटन भी करेंगे. बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे. देर रात वेटरनरी विश्वविद्यालय वीवीआईपी गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे. जिला प्रशासन ने सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र दिव्यांश के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा जाएंगे. सीएम योगी मंगलवार को ब्रज तीर्थ विकास परिषद बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सीएम अधिकारियों के साथ जिले में हो रहे विकास कार्य को लेकर चर्चा करेंगे.

सीएम योगी का सोमवार का कार्यक्रम

  • शाम 6:15 पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से आगरा खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से मथुरा जाएंगे
  • 7:15 पर वृंदावन रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम मैं बनी कैथ लैब का उद्घाटन करेंगे
  • रात 8:10 पर मुख्यमंत्री वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे
  • रात 8:40 पर मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र दिव्यांश के विवाह समारोह में पहुंचेंगे
  • रात 9 बजे वेटरनरी विश्वविद्यालय वीवीआइपी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे

सीएम योगी का मंगलवार का कार्यक्रम

  • सुबह 8:30 पर सीएम श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे
  • सुबह 8:45 पर महावन तहसील क्षेत्र रसखान समाधि जाएंगे
  • सुबह 9:15 से 10:45 तक उत्तर प्रदेश ब्रिज तीर्थ विकास परिषद की पांचवीं बोर्ड बैठक में शामिल होंगे
  • 10:50 पर रमणरेती आश्रम पहुंचेंगे
  • 11 बजे रमनरेती हेलीपैड से बरसाना के लिए रवाना होंगे, जहां राधा रानी मंदिर के दर्शन करेंगे
  • सुबह 11:40 पर बरसाना विनोद बाबा के आश्रम पहुंचेंगे
  • 12:30 पर बरसाना हेलीपैड से आगरा के लिए रवाना होंगे

यह भी पढ़ें:Happy Birthday CM Yogi: बरेली में विश्व का सबसे ऊंचा केक काटकर मनाया गया CM Yogi का जन्मदिन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की जाएगी. वहीं, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details