मथुराः बरसाना के संत पद्म श्री से सम्मानित रमेश बाबा आश्रम में स्थापित श्री श्यामलक्ष्मी गो चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र का कल सीएम उद्घाटन कर सकते हैं. चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में 5 ऑपरेशन थिएटर, 32 कमरे और तीन बडे टीन सेड बनाए गए हैं. इस चिकित्सालय में प्रतिदिन 4 से 5 गोवंश के ऑपरेशन करने की व्यवस्था की गई है.
पहले से चल रहा है गोशाला
मथुरा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. बरसाना में रमेश बाबा के आश्रम में पहल से गोशाला चल रही थी अब श्री श्यामलक्ष्मी गो चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र बनाया गया है.