उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस गोशाला में हैं 55 हजार गोवंश, सीएम कल कर सकते हैं गो चिकित्सालय का उद्घाटन - 55 हजार गोवंश

यूपी के मथुरा में स्थित श्री श्यामलक्ष्मी गो चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करने सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरसाना पहुंच सकते हैं. पद्म श्री से सम्मानित रमेश बाबा आश्रम में वर्तमान में करीब 55 हजार गोवंश हैं.

etv bharat
गोशाला

By

Published : Mar 2, 2020, 11:58 PM IST

मथुराः बरसाना के संत पद्म श्री से सम्मानित रमेश बाबा आश्रम में स्थापित श्री श्यामलक्ष्मी गो चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र का कल सीएम उद्घाटन कर सकते हैं. चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में 5 ऑपरेशन थिएटर, 32 कमरे और तीन बडे टीन सेड बनाए गए हैं. इस चिकित्सालय में प्रतिदिन 4 से 5 गोवंश के ऑपरेशन करने की व्यवस्था की गई है.

पहले से चल रहा है गोशाला
मथुरा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. बरसाना में रमेश बाबा के आश्रम में पहल से गोशाला चल रही थी अब श्री श्यामलक्ष्मी गो चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र बनाया गया है.

श्री श्यामलक्ष्मी गो चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र का कल होगा उद्घाटन.

ये सुविधाएं होंगी 24 घंटे उपलब्ध
गोशाला सचिव सुनील सिंह ने बताया कि श्री श्यामलक्ष्मी गो चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र बनाया गया है, जिसका उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना मंगलवार को पहुंच रहे हैं. गोशाला में 55 हजार गोवंश मौजूद हैं. चिकित्सालय में ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और हाइड्रो थेरेपी की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी. वहीं प्रतिदिन 4 से 5 गोवंश के ऑपरेशन करने की भी व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ेंःआखिर मथुरा में क्यों मनाई जाती है लड्डूमार होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details