उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः भक्तिवेदांत मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री, श्रद्धालुओं को किया संबोधित - mathura news update

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मथुरा में भक्तिवेदांत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. सीएम ने प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं और संतों को संबोधित किया.

pran pratishtha festival of bhaktivedanta temple in mathura
cm yogi adityanath

By

Published : Nov 28, 2019, 11:24 PM IST

मथुराः सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम वृंदावन में ग्राम सुनरख मार्ग स्थित भक्तिवेदांत मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे. सीएम ने श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में आहुति देकर देश और प्रदेश में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की, वहीं मंच से अनंतानंदाचार्य चरित्रम पुस्तक का लोकार्पण भी किया.

भक्तिवेदांत मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री.
योगी आदित्यनाथ ने संतों और भक्तों को संबोधित करते हुए वृंदावन की पावन धरा का वर्णन किया. योगी ने कहा कि श्रीराम कथा और भागवत कथा के आयोजन से हम सबको अपना जीवन दिखाई देता है. यही कारण है कि हजारों वर्षों से यह कथा मानव जीवन के उद्धार का कारण बनी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्ष पुराना राम मंदिर मुद्दा सुप्रीम कोर्ट ने मात्र 45 मिनट में निपटा कर अनुकरणीय कार्य किया है. अब जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details