उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बांके बिहारी के किए दर्शन - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे मथुरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के चुनाव में अच्छे नतीजों की आने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे हैं.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे गोकुल.

By

Published : Feb 11, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 1:08 PM IST

मथुरा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य परिवार के साथ मंगलवार की देर रात मथुरा के गोकुल शरण महाराज के आश्रम पहुंचे. मंगलवार की सुबह डिप्टी सीएम ने गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में पूजा-अर्चना की. डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के नतीजे आने हैं और नतीजे अच्छे ही होंगे, जनता हमारा साथ देगी. डिप्टी सीएम गोकुल से वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के लिए जा रहे थे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे गोकुल.
डिप्टी सीएम ने कि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गोकुल गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक की.

बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बांके बिहारी जी के चरणों में जब मन करता है तभी चला आता हूं. अभी बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने जा रहा हूं. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी सुबह से मैंने टीवी नहीं देखी है, लेकिन नतीजे आना शुरू हो चुके हैं. नतीजे जो भी होंगे अच्छे ही होंगे, जनता हमारा साथ देगी.

योगी राज में अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे
मथुरा में हड्डी रोग विशेषज्ञ के अपहरण के बाद 52 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में डिप्टी सीएम ने कहाकि अगर पुलिस ने ऐसा किया है तो जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा. साथ ही अपराधी पकड़े जाएंगे. योगी सरकार के राज में अपराधियों की जगह केवल सलाखों के पीछे है. अपराधी चाहे पाताल में छुप जाएं, लेकिन जल्दी खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- इंटेलीजेंस इनपुट : आरएसएस नेताओं को निशाना बना सकते हैं आतंकी समूह

Last Updated : Feb 11, 2020, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details