मथुरा: स्वच्छ भारत अभियान के तहत मथुरा में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. नगर निगम चौराहा स्थित गांधी पार्क में कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी शुरुआत हुई. कार्यक्रम में शहर के कई कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया.
स्वच्छता अभियान की शुरुआत इस दौरान स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जागरुकता रैली का शुभारंभ किया. इस दौरान मथुरा के महापौर डॉ. मुकेश आर्यबंधु भी मौजूद रहे. बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम को टॉप टेन में स्थान दिलवाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.
मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि शहर की स्वच्छता को लेकर लंबे समय से प्रयास जारी है. कहा कि जहां स्वच्छता है, वहीं समृद्धि है. मथुरा-वृंदावन बहुत पवित्र भूमि है. यह भगवान कृष्ण की जन्मस्थली है. राधा और भगवान श्रीकृष्ण की क्रीडा स्थली है. इसलिए मथुरा-वृंदावन को आने वाले समय में स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप टेन में लाने के लिए आज से ही अभियान शुरू कर दिया गया है. कहा कि मेयर के निर्देशन में टीम की तरफ से यह अभियान चलेगा.
यह भी पढ़ें- समाज के सभी वर्गों के हितों व उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा : मंत्री जतिन प्रसाद
मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सभी ब्रजवासियों से अपील की कि अपने घर में सफाई रखें. घर के आसपास सफाई रखें और प्लास्टिक से ब्रज को मुक्त करें. कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के अभियान में जनसहयोग बहुत जरूरी है. इसी सहयोग से आने वाले समय में मथुरा वृंदावन को टॉप टेन स्थान में स्थान हासिल करने में सफलता मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप