मथुरा:जिले के बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवती बलराम मैरिज हॉल में शादी समारोह के दौरान मंगलवार की रात डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद बारातियों ने डीजे वाले की जमकर पिटाई कर दी गई. इस मामले को लेकर धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया और वर पक्ष और वधू पक्ष आमने-सामने आ गए.
जिसके बाद आक्रोशित वधू पक्ष के लोगों ने पहले तो बारातियों की पिटाई कर दी और फिर उन्हें बंधक बना लिया. बारातियों को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गयी और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर बारातियों को मुक्त कराया गया.