उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बारातियों को बनाया बंधक - crime in mathura

मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में डीजे को लेकर बराती और घराती में जमकर मार-पीट हुई थी, जिसके बाद घरातियों ने बारातियों को बंधक बना लिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

etv bharat
थाना बलदेव जनपद मथुरा

By

Published : Feb 26, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 6:43 PM IST

मथुरा:जिले के बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवती बलराम मैरिज हॉल में शादी समारोह के दौरान मंगलवार की रात डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद बारातियों ने डीजे वाले की जमकर पिटाई कर दी गई. इस मामले को लेकर धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया और वर पक्ष और वधू पक्ष आमने-सामने आ गए.

डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद.

जिसके बाद आक्रोशित वधू पक्ष के लोगों ने पहले तो बारातियों की पिटाई कर दी और फिर उन्हें बंधक बना लिया. बारातियों को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गयी और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर बारातियों को मुक्त कराया गया.

एसपी देहात श्रीचंद ने बताया कि, बारातियों में से कुछ युवकों ने शराब के नशे में डीजे वाले की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों की जमकर पिटाई कर दी और बारातियों को बंधक बना लिया था. सूचना पर पुलिस गई थी. समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

इसे भी पढ़ें:रामपुर: सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

Last Updated : Feb 26, 2020, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details