उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बढ़ते अपराध से व्यापारी चिंतित, प्रशासन ने दिया सुरक्षा का भरोसा - mathura criminal

यूपी के मथुरा जिले में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं से व्यापारी डरे हुए हैं. इसको लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें व्यापारियों ने सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने विचार व्यक्त किए. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

व्यापारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने की बैठक.
व्यापारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने की बैठक.

By

Published : Sep 12, 2020, 7:26 PM IST

मथुरा :दरअसल, पिछले कुछ समय से जनपद मथुरा में लगातार एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े ही लूट बलात्कार, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते आम जनमानस के साथ-साथ व्यापारियों में भी दहशत है.

अभी कुछ दिन पूर्व ही बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे एक वृद्ध से बदमाशों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं एक ज्वैलर से भी लाखों रुपए की चांदी बदमाश हथियारों के बल पर लूट कर फरार हो गए. इन्हीं समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह और क्षेत्र अधिकारी नगर वरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी व्यापारियों को अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही कोई बड़ा ट्रांजैक्शन होने पर बड़ा कैश आने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही गई. वहीं व्यापारियों ने भी अपनी विभिन्न समस्याएं बताई, जिसे प्रशासन ने जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया.

जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. व्यापारियों को निर्देशित किया गया है कि वह कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का शक्ति के साथ अनुपालन करें. बिना फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के किसी को भी कोई सामान ना बेचें. इसके साथ ही अपराधिक घटनाओं को लेकर भी व्यापारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए. साथ ही बड़ा ट्रांजैक्शन होने पर पुलिस को सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details