उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: विज्ञान प्रदर्शनी में जीआईसी इंटर कॉलेज के छात्रों ने दिखाया हुनर - mathura news in hindi

मथुरा जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीआईसी इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस विज्ञान प्रतियोगिता में जनपद के सभी विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया.

etv bharat
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर

By

Published : Dec 14, 2019, 9:49 AM IST

मथुरा: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीआईसी इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस विज्ञान प्रतियोगिता में जनपद भर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट ने सभी का मन मोह लिया. अधिकतर बच्चों ने घर से निकले हुए वेस्ट मेटेरियल से प्रोजेक्ट बनाए थे. साथ ही बच्चों ने पानी को शुद्ध करने से व दूषित हवा को शुद्ध किये जाने से संबंधित कई प्रोजेक्ट बनाए.

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर.
समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जीआईसी इंटर कॉलेज मथुरा में किया गया. इस प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा दो प्रकार के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिनमें से इलेक्ट्रॉनिक और नॉन इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट शामिल था. बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट कहीं ना कहीं लोगों को शिक्षा दे रहे थे कि किस तरह से घर से निकले हुए वेस्ट मेटेरियल को हम अपने निजी जीवन में उपयोग में ला सकते हैं. अधिकतर बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट घर से निकले हुए वेस्ट मेटेरियल से बनाए गए थे. इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चे मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details