उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः इंडस्ट्रियल एरिया में पांच वर्षीय बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप - mathura news

उत्तर प्रदेश के मथुरा इंडस्ट्रियल एरिया के खाली पड़े प्लाट में एक बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों का कहना है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था और अचानक गायब हो गया.

बच्चे के शव मिलने के बाद जुटी भीड़.

By

Published : Aug 9, 2019, 8:00 AM IST

मथुराः हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुरी कॉलोनी के रहने वाले जयप्रकाश का 5 वर्षीय पुत्र योगेश घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्चा नहीं मिला. कुछ घंटों बाद सूचना मिली की योगेश का शव हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया के खाली पड़े प्लॉट में पड़ा हुआ है. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव हाईवे पर रख जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस.

खाली प्लाट में मिला बच्चे का शव

  • मामला हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया का है.
  • जहां शंकरपुरी कॉलोनी के रहने वाले पांच वर्षीय बच्चे का शव मिला है.
  • परिजनों का कहना है कि बच्चा कॉलोनी में खेल रहा था, खेलते वक्त अचानक गायब हो गया.
  • बच्चे का शव मिलने के बाद गुस्साएं परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया.
  • लोगों का कहना है कि जिले में बच्चा चोर गैंग सक्रिय है.
  • ये गैंग बच्चों को अगवा करता है और धारदार हथियार से काटकर हत्या कर देता है.

इसे भी पढ़ेः- कानपुर: स्कूल से लापता हुए पांचवीं कक्षा के 6 बच्चे, मचा हड़कंप

सूचना मिली कि हाईवे थाना क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में एक बच्चे का शव मिला है. परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया है. परिजनों को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर ही हत्या की असली वजह पता चल पाएगी.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details