उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा BJP नेता के घर पर मिला, छह गिरफ्तार, 1.80 लाख में हुआ था सौदा

By

Published : Aug 29, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 9:06 PM IST

मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म 8 से चोरी हुए बच्चे को फिरोजाबाद में BJP नेता के घर से (Mathura Junction Stolen child recovered) बरामद कर लिया गया है. जीआरपी ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी के मुताबिक बच्चे का सौदा 1.80 लाख रुपए में हुआ था.

Etv Bharat
मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा

मथुरा: मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म से 24 अगस्त को चोरी हुआ बच्चा सुरक्षित जीआरपी एसओजी ने बरामद (Mathura Junction Stolen child recovered) कर लिया है. बच्चे को फिरोजाबाद में बीजेपी नेता और वार्ड पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद किया गया है. एसपी जीआरपी के मुताबिक बच्चे का सौदा 1.80 लाख रुपए में किया गया था. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं.

पार्षद विनीता और उनके पति ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इस बच्चे को एक नर्स से लिया था. यह बच्चा मथुरा से चोरी हुआ था, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर, जब बच्चे की तलाश की और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो यह बात सामने आयी कि बच्चा फिरोजाबाद में बीजेपी पार्षद विनीता अग्रवाल और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल के घर पर है.

एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने दी यह जानकारी.

थाना दक्षिण प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि रविवार रात में पार्षद के घर से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. मथुरा की जीआरपी पुलिस फिरोजाबाद से पार्षद और उसके पति को भी पूछताछ के लिए साथ ले आयी. रेलवे पुलिस के सूत्रों के मुताबिक विनिता अग्रवाल ने बच्चे को किसी नर्स से खरीदा था. विनिता और उनके पति पूर्व सभासद कृष्ण मुरारी अग्रवाल के पास बेटी है, कोई बेटा नहीं था. भाजपा नेता दम्पत्ति के पास बच्चा बेचने वाली नर्स गयी और उनके सामने किसी महिला और पुरुष को खड़ा कर कहा की यह बच्चा इनका है. इसके बाद नर्स ने कहा इनका डिलीवरी में जो खर्च हुआ वह दे दीजिये. भाजपा नेता विनीता अग्रवाल और उनके पति ने यह बच्चा शनिवार को खरीदा. विनीता ने यह बच्चा कितने में खरीदा यह रेलवे पुलिस पूछताछ कर रही है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बच्चा चोरी होने की घटना सामने आई थी. 24 अगस्त को बच्चा चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. आरोपी मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म से बच्चा चोरी कर मौके से फरार हो गया था. इस दौरान बच्चे की मां सो रही थी.

पुलिस ने बताया था कि प्लेटफॉर्म नंबर-8 (Mathura Junction Stolen child) पर एक महिला अपने 7 महीने के मासूम को लेकर सो गई थी. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया. स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि देर रात एक शख्स स्टेशन पर आया और फिर उसने आसपास देखा. महिला को सोता देख आरोपी बच्चे को उठाकर वहां से निकल गया था. तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

इस बारे में एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि इस मामले में आरोपी दीपक कुमार निवासी हाथरस, पूनम निवासी हाथरस मुरसान, मनजीत निवासी हाथरस मुरसान, अमलेश निवासी हाथरस, डॉ. प्रेम बिहारी हॉस्पिटल संचालक बांके बिहारी चिकित्सालय हाथरस, डॉ. दयावती हाथरस, कृष्ण मुरारी निवासी फिरोजाबाद, बीजेपी पार्षद विनीता अग्रवाल निवासी फिरोजाबाद के खिलाफ संगीन धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. बच्चे का सौदा 1.80 लाख रुपए में किया गया था. घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. यह संगठित गिरोह है. इसमें कुल आठ गिरफ्तारियां हुईं हैं. इनमें तीन महिलाएं व पांच पुरुष शामिल हैं. इस गैंग ने पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इसकी जांच चल रही है.

हाथरस में अस्पताल सील
हाथरस में नवल नगर स्थित बांके बिहारी चिकित्सालय एसडीएम और सीएमओ की मौजूदगी में सील किया गया. मथुरा में बच्चा चोरी के मामले में इस चिकित्सालय की डॉक्टर का नाम आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस अस्पताल के डॉक्टर प्रेमबिहारी पुत्र रमेश चंद्र और उनकी पत्नी डॉ. दयावती को गिरफ्तार किया है. सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है कि बच्चा चोरी में इनका हाथ है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में भीषण आग हादसा, दुकान में रखा लाखों का सामान जला

Last Updated : Aug 29, 2022, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details